युविका ने इस अंदाज में करवाया धांसू मैटरनिटी शूट प्रिंस नारूला की वाइफ और एक्ट्रेस युविका चौधरी पहली बार मां बनने वाली हैं युविका ने डिलीवरी से पहले अपना एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने अलग-अलग लुक्स कैरी किए हैं आज उन्होंने ब्लैक गाउन में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया जिसमे वे काफी प्यारी लग रही हैं इसके पहले युविका ने डीपनेक व्हाइट गाउन में फोटोशूट कराया था जिसपर पीछे की तरफ एक टेल लगी है एक्ट्रेस तस्वीरों में अपने बेबी बंप को टच करके पोज देती दिखीं युविका ने अपना ये लुक न्यूड मेकअप और खुले कर्ली बालों के साथ पूरा किया वहीं एक्ट्रेस गोल्डन कलर के बॉडीफिट गाउन में भी दिखीं थी जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है