कौन है बिग बॉस में अब तक की सबसे महंगी कंटेस्टेंट?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@pamelaanderson, @jiocinemaofficial

इन दिनों कलर्स चैनल पर रिएलिटी शो बिग बॉस छाया हुआ है

Image Source: Instagram/@jiocinemaofficial

सलमान खान वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट्स को फटकार भी लगाते हैं

Image Source: Instagram/@jiocinemaofficial

बिग बॉस 18 ने भी पिछले सीजन की तरह अपनी धाक जमाई हुई है.

Image Source: IMDb

इस सीजन के कंटेस्टेंट्स ने घर में रहने के लिए अच्छी-खासी फीस ली है

Image Source: Instagram/@jiocinemaofficial

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन है?

Image Source: IMDb

उनका नाम पामेला एंडरसन है जो अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल हैं

Image Source: Instagram/@pamelaanderson

बिग बॉस सीजन 4 में पामेला बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई थीं

Image Source: Instagram/@pamelaanderson

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बिग बॉस में जाने के 2.5 करोड़ फीस चार्ज की थी

Image Source: Instagram/@pamelaanderson

बिग बॉस में पामेला एंडरसन अब तक की सबसे मंहगी कंटेस्टेंट बनी

Image Source: Instagram/@jiocinemaofficial