इंडिया में हिस्टोरिकल ड्रामाज को बेहद पसंद किया जाता है वहीं मेकर्स भी इन शोज को बनाने के लिए काफी लागत लगाते हैं कैमरा, सेट्स और लाइटिंग वगैरह में भी मेकर्स अच्छा खासा खर्चा करते हैं पोरस शो को इंडिया का सबसे महंगा सीरियल होने का खिताब हासिल है इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 500 करोड़ रुपये की थी सीरियल का ये बजट कुछ फिल्मों के बजट से भी ज्यादा है झेलम की जंग पर बेस्ड इस सीरियल के कुल 249 एपिसोड रहे इसमें काफी विजुअल इफेक्ट्स, ग्रैंड सेट्स, बैटल सीन्स दिखाए गए शो के कुछ हिस्से थाईलैंड के एक आइलैंड पर फिल्माए गए थे इसके सेट के कई हिस्से पानी के ऊपर भी बनाए गए थे