मौनी रॉय ने एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी में डेब्यू किया

लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान एकता कपूर के ही सीरियल नागिन से मिली

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया

अदाकारा ने बताया नागिन साइन करने के पहले तक वो एक गंभीर बीमारी का शिकार थीं

नागिन शुरू होने के पहले उनके लाइफ का बुरा फेज चल रहा था

झलक दिखला जा 9 पूरा करने के बाद ही मौनी के रीढ़ की हड्डी में स्लिप डिजनरेशन हो गया

इसके साथ ही एक्ट्रेस स्कोलियोसिस के भी शिकार हुई उनके लिए सीधे खड़ा रहना भी मुश्किल था

एक्ट्रेस का कहना है वो एक बहुत ही बुरा समय था उन्हें दिन में 30–30 गोलियां खाने पड़ते थे

एक्ट्रेस को जब नागिन का ऑफर मिला तब वो तीन महीने तक बिस्तर पर थीं

इसी दौरान एक्ट्रेस ने नागिन का ऑफर देने के लिए एकता कपूर का आभार भी जताया