मौनी रॉय टीवी की आज बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं एकता कपूर के नागिन से उनको काफी फेम मिला लेकिन इससे पहले का सफर मौनी के लिए बिलकुल आसान नहीं था मौनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने डार्क फेज के बारे में बात की उन्होंने बताया कि वो ऐसा टाइम था जब उन्हें लगा था कि सब खत्म हो गया है मौनी ने बताया कि झलक दिखला जा 9 के बाद वे काफी बीमार हो गई थीं उनकी रीड की हड्डी L4-L5 में पूरी तरह से स्लिप डिजनरेशन और स्कोलियोसिस हो गया था जिसके कारण वे 3 महीने बिस्तर पर थीं और दिन में 30-30 गोलियां खाती थीं उनका वजन भी बढ़ गया था और इसी टाइम उन्हें नागिन ऑफर हुआ उनकी हालत को देख उस टाइम नागिन को सिर्फ 3 महीने के लिए बनाया गया था