इस एक्ट्रेस ने दर्ज कराई सास, ननद और पति के खिलाफ FIR

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @inancyjames

हंसिका मोटवानी की भाभी टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्द करवाई है

Image Source: @inancyjames

नैंसी का कहना है कि हंसिका और उनकी मां ज्योति मोटवानी उनकी गृहस्थी में इंटरफियर करती थीं

Image Source: @inancyjames

जिसकी वजह से उनके पति से उनकी दूरी हो गई

Image Source: @inancyjames

नैंसी ने पति प्रशांत मोटवानी पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया है

Image Source: @inancyjames

नैंसी ने 18 दिसंबर को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 34 के तहत एफआईआर दर्द करवाई है

Image Source: @inancyjames

नैंसी ने 2020 में हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत संग शादी की थी

Image Source: @inancyjames

नैंसी का कहना है कि सास और ननद कि वजह से उनके औप पति के बीच दूरियां बढ़ गईं

Image Source: @inancyjames

एक्ट्रेस का आरोप है कि वो लोग महंगे तोहफे और पैसों की मांग कर रहे हैं

Image Source: @inancyjames

साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़ी धोखाधड़ी में लिप्त हैं, मालूम हो एक्ट्रेस 2 साल से पति से दूर रह रही हैं

Image Source: @inancyjames