इस एक्ट्रेस ने दर्ज कराई सास, ननद और पति के खिलाफ FIR हंसिका मोटवानी की भाभी टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्द करवाई है नैंसी का कहना है कि हंसिका और उनकी मां ज्योति मोटवानी उनकी गृहस्थी में इंटरफियर करती थीं जिसकी वजह से उनके पति से उनकी दूरी हो गई नैंसी ने पति प्रशांत मोटवानी पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया है नैंसी ने 18 दिसंबर को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 34 के तहत एफआईआर दर्द करवाई है नैंसी ने 2020 में हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत संग शादी की थी नैंसी का कहना है कि सास और ननद कि वजह से उनके औप पति के बीच दूरियां बढ़ गईं एक्ट्रेस का आरोप है कि वो लोग महंगे तोहफे और पैसों की मांग कर रहे हैं साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़ी धोखाधड़ी में लिप्त हैं, मालूम हो एक्ट्रेस 2 साल से पति से दूर रह रही हैं