8 साल छोटे हिंदू एक्टर से मुस्लिम एक्ट्रेस ने की शादी, 40 की उम्र में बनी मां हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम किश्वर मर्चेंट है किश्वर मर्चेंट ने 2016 में एक्टर सूर्यांश राय के साथ शादी की थी सूर्यांश राय अपनी वाइफ किश्वर से उम्र में लगभग 8 साल छोटे हैं सूर्यांश और किश्वर तीन साल पहले ही एक बेटे के माता-पिता बने हैं किश्वर 43 साल की हैं जो पति और बेटे के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं किश्वर मुस्लिम फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं जबकि धर्म से सूर्यांश हिंदू हैं किश्वर ने धर्म और उम्र की दीवार को तोड़ते हुए सूर्यांश से लव मैरिज की शादी के बाद किश्वर-सूर्यांश को उम्र और धर्म के कारण ट्रोल भी किया गया था सूर्यांश टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं जो प्यार की ये एक कहानी में नजर आए इसी शो में किश्वर भी काम करती थीं और उनका रिलेशन वहीं शुरू हुआ था किश्वर और सूर्यांश ने कुछ साल डेट किया और फिर 2016 में शादी कर ली किश्वर और सूर्यांश मुंबई में रहते हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं