डेढ़ साल बेरोजगार रहा ये एक्टर, पत्नी ने भरा फोन का बिल अर्जुन बिजलानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं हालांकि, अर्जुन के लिए ये नेम-फेम पाना इतना आसान नहीं रहा है उन्होंने शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल किया है अर्जुन की शादी नेहा स्वामी के साथ हुई है अर्जुन ने एक बार बताया कि शादी के एक साल बाद ही पता चला नेहा प्रेग्नेंट है वो 1-1.5 साल मैं काम नहीं कर रहा था उस वक्त बच्चे की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, तो हम उस चीज को आगे नहीं ले जाते मैं जब नेहा से मिला था तो मैंने उस वक्त तक लेफ्ट राइट लेफ्ट भी नहीं किया था उस वक्त मैं एक कैरेक्टर कर रहा था, नेहा ने एक बार मेरे मोबाइल का बिल भी भरा था