Tv की इस नागिन ने कंकड़ वाले दाल-चावल खाकर किया था गुजारा रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं एक वक्त ऐसा भी था जब रश्मि को कार में सोना पड़ा था रश्मि उस वक्त वही खाना खा पाती थीं जो आसपास रिक्शेवाले खाते थे रश्मि ने कहा कि मैंने एक घर खरीदा था, मुझ पर 2.5 करोड़ का लोन था मुझ पर टोटल 3.25-3.5 करोड़ का लोन था, मुझे लगा सब ठीक है लेकिन तभी मेरा शो बंद हो गया, मैं 4 दिन तक सड़क पर थी रश्मि ने कहा उन दिनों रिक्शेवाले 20 रुपये का खाना खाते थे जो पॉलीथीन में आता था, जिसमें दाल-चावल मिला हुआ होता था और 2 रोटियां देते थे खाने में कुछ कंकड़ निकलते थे लेकिन मैं खा लेती थी