आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगाके हईशा को दर्शकों ने खूब पसंद किया था ये फिल्म टीवी सीरियल बढ़ो बहू से प्रभावित होकर बनाया गया था शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म विवाह दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रही थी टीवी शो सपना बाबुल का बिदाई फिल्म से इंस्पायर है शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी इसी कॉन्सेप्ट पर दो हंसों का जोड़ा नाम का सीरियल बनाया गया श्रीदेवी की नगीना को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था फिल्म में वो नागिन बनी थी, टीवी पर भी नागिन सीरीज आई नागिन शो काफी ज्यादा सफल रही अब तक इसके कई सीजन आ चुके हैं