नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

नील और ऐश्वर्या टीवी दुनिया के आइडियल कपल माने जाते हैं

कपल बिग बॉस 17 में भी नजर आए थे

बिग बॉस में कपल को देख कर इनपर सवाल उठने लगे

बिग बॉस में दोनों के बीच खटपट देख

लोग इनके तालमेल पर सवाल उठाने लगे

साथ ही दोनों का रिश्ता टॉक्सिक माना जाने लगा था

वहीं शो से बाहर आकर दोनों नॉर्मल कपल की तरह हैंगआउट करते नजर आए

साथ ही दोनों ने अपने रिश्ते और ट्रोलिंग पर बात की

ट्रोलिंग पर नील ने कहा कि एक शो इतनी ताकत नहीं रखता की हमारा रिश्ता बदल सके