निया शर्मा शिव भक्ति में हुई लीन, तस्वीरे हुई वायरल टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने दोस्तों के साथ नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ के मंदिर पहुंची थीं उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरों में वह बहुत अलग दिखाई दे रही हैं फोटोज में निया शिवभक्ति में लीन नजर आ रही हैं उन्होंने माथे पर टीका लगा रखा है और गले में रुद्राक्ष पहन रखा है वह सड़क पर भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए नजर आ रही हैं निया शर्मा ने कहा कि वह 525 शिवलिंग पार करते हुए मंदिर पहुची है निया ने चढ़ाई करते समय भी लोगों को झलक दिखाई है निया तस्वीरों में काफी मस्तभरे अंदाज में दिखाई दे रही हैं