फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा की किस्मत चमक चुकी है निया पूरे चार साल बाद स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं निया शर्मा को आखिरी बार सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 4‘ में देखा गया था अब एक्ट्रेस चार साल बाद ‘सुहागन चुड़ैल‘ से वापसी करने जा रही हैं इसमें निया लीड रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस जगन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएट हैं ईस्टर्न आई के सर्वे में निया 50 सबसे अपीलिंग एशियाई महिलाओं लिस्ट में शामिल थीं निया अपनी एक्टिंग के साथ अपने लुक्स पर खास ध्यान देती हैं निया टीवी की सबसे ग्लैमरस और सिजलिंग एक्ट्रेस में से एक हैं एक्ट्रेस ने बतायाा मेरी जर्नी काफी मुश्किल और अलग रही अच्छा दिखना बहुत जरूरी है