निया शर्मा को जमाई राजा में मां का रोल प्ले करने के लिए बोला गया था लेकिन निया ने ऐसा करने से इंकार कर दिया दिशा परमार बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया कपूर का किरदार निभा रही थीं लेकिन बड़ी उम्र का रोल न करने के कारण दिशा को शो छोड़ना पड़ा सुरभि चंदना ने टीवी शो इश्कबाज को छोड़ दिया था क्योंकि सुरभि नकुल मेहता की मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं शोएब इब्राहिम ससुराल सिमर का में प्रेम की भूमिका निभा रहे थे लीप के बाद शोएब स्क्रीन पर अपनी उम्र नहीं बढ़ाना चाहते थे इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया पारुल चौहान ये रिश्ता क्या कहलाता है में स्वर्णा गोयनका का किरदार निभा रही थीं लेकिन पारुल चौहान दादी का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया