निया शर्मा का पानी में टूट के बिखरा हुस्न, मोनोकनी में कातिल अदाएं

Published by: मोनिका गुप्ता

निया शर्मा अपने किलर लुक्स की वजह से छाई रहती हैं

मोनोकनी में एक्ट्रेस कहर ढाती हैं

निया शर्मा को वाटर बेबी कहना गलत नहीं होगा

उन्हें समंदर किनारे वेकेशन मनाना बहुत पसंद है

इस ब्लू बैकलेस मोनोकनी में वो अपनी कातिल अदाओं से जलवा बिखेर रही हैं

निया शर्मा ने इस लुक में कई कैंडिड पोज दिए

इस ब्लैक हॉल्टर नेक मोनोकनी और चश्में में निया की अदाए छा गई हैं

निया की बात करें तो उन्हें शो एक हजारों में मेरी बहना है से नेम फेम मिला था

निया झलक दिखला जा और नागिन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं