काली लिपस्टिक..पिंक सूट,निया शर्मा का लुक देख यूजर्स बोल-‘डायन’ आई निया शर्मा अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में आ जाती हैं अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने लुक से सनसनी मचा दी है निया को अजीब हुलिये में पेप्स ने अपने कैमरे में कैद किया दरअसल, अब लोगों का ध्यान निया की लिपस्टिक पर ठहर गया है जिसके बाद से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं उन्होंने पिंक कलर के शरारा सूट के साथ ब्लैक कलर की लिपस्टिक लगाई है इतना ही नहीं उनके चेहरे पर स्पाइडर और उसका बुना हुआ जाला भी दिखाई दे रहा है निया का ये लुक देखकर हर कोई हैरान हो गया वहीं यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया एक यूजर ने लिखा देखो डायन खून पीकर आई है दूसरे ने लिखा हीरोइन नहीं चुड़ैल है