15 साल की लीप के बाद इन कलाकारों की होगी अनुपमा से छुट्टी मेकर्स लीप के बाद निधी शाह किंजल का रोल खत्म कर सकते हैं औरा भटनागर 15 साल के लीप के बाद शो में नजर नहीं आएंगी अनुपमा शो में 15 साल का लीप आते ही अल्पना बुच गायब हो जाएंगी मेकर्स शाह हाउस के बढ़े बापू जी अरविंद वैद्य का पत्ता काट सकते हैं एकता सरैया सीरियल में कुछ दिनों के लिए ही आई हैं गौरव शर्मा तोषू का रोल भी मेकर्स किसी तरह खत्म कर देंगे दावा है कि कुंवर अमर सिंह लीप के बाद गायब हो जाएगा अनुपमा शो में किंजल, पाखी और काव्या की बेटी का पत्ता कट सकता है इसके अलावा डिंपी का बेटा भी गायब होगा