रंग-रूप की वजह से इस हसीना को मिले खूब ताने, इस वजह से हुईं परेशान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nimritahluwalia

छोटी सरदारनी से निमृत कौर अहलूवालिया ने घर-घर में पहचान बनाई

Image Source: @nimritahluwalia

निमृत कौर अहलूवालिया आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था

Image Source: @nimritahluwalia

निमृत ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो आज भी बुलिंग और बॉडी शेमिंग की शिकार हुई थीं

Image Source: @nimritahluwalia

स्क्रीन के पीछे बैठकर लोग भद्दे कॉमेंट्स करते हैं

Image Source: @nimritahluwalia

मैं जब 17 साल की थी, कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी और फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी

Image Source: @nimritahluwalia

मैं तब बुलिंग का शिकार बनी थी, फेसबुक पर तब कन्फेशन पेज का जमाना था

Image Source: @nimritahluwalia

मेरे बारे में लोग उल्टी-सीधी बातें लिखा करते थे, पब्लिकली कई लोगों ने मुझे ह्युमिलेट रिया

Image Source: @nimritahluwalia

लोगों ने कोई मौका नहीं छोड़ा, मेरे आत्म सम्मान की धज्जियां उड़ाई गईं

Image Source: @nimritahluwalia

मुझे लगने लगा था मैं खूबसूरत नहीं हूं, इन सब बातों ने मुझे काफी वक्त तक परेशान किया था

Image Source: @nimritahluwalia