8 साल पुराना रिश्ता टूटा, तो एक्ट्रेस को हुआ इस बात का अफसोस टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी पिछले 8 साल से रिलेशन में थीं लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है हाल ही मैं एक पॉडकास्ट में नियति ने ब्रेकअप और लव लाइफ को लेकर बात की है उन्होंने कहा मैं एक शख्स के साथ 8 साल से रिलेशनशिप में थी लेकिन अब मेरा ब्रेकअप हो गया है वो आगे बताती हैं मैं अगर आपको ब्रेकअप की वजह बताऊं तो हम दोनों के बीच एक-दूसरे को लेकर इज्जत खत्म हो चुकी थी मैंने सुना था कि प्यार खत्म हो जाए चलेगा पर इज्जत न खत्म हो मेरे साथ ऐसा ही हुआ हमारा प्यार नहीं रहा अब