ऑन-स्क्रीन प्यार पर इन एक्टर्स के बीच में असल में रही दूरी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sudanshu_pandey\dhamidrashti\viviandsena\rupaliganguly

शो मर्द का नया स्वरूप में साथ स्क्रीन शेयर करने वाले शशांक व्यास और डोनल बिष्ट के बीच सेट पर हमेशा मतभेद होते रहते हैं

Image Source: roopishika

सोनारिका भदौरिया और मोहित रैना शो देवों के देव महादेव में साथ नजर आते थे

Image Source: devonkedevmahadev04

एक बार इन दोनों के बीच काफी ज्यादा अनबन हो गई इसके चलते सोनारिका को शो से हटा दिया गया

Image Source: bsonarika

पलक तिवारी और सीज़ेन खान की भी नहीं बनती, ये दोनों कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा और अनुराग का रोल प्ले किया था

Image Source: chartburster_entertainment

मधुबाला एक इश्क एक जुनून में अपनी केमिस्ट्री के लिए मशहूर विवियन डीसेना और दृष्टि धामी की जोड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है

Image Source: classicsdrama

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल ऑन स्क्रीन जोड़ी के काफी फेमस है लेकिन ऑफ स्क्रीन अच्छी नहीं है

Image Source: parmarpariy

दीया और बाती हम ने संध्या और सूरज का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दीपिका सिंह और अनस राशिद की भी नहीं जमती

Image Source: diya_baati_creations

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे को फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद करते है लेकिन रियल लाइफ में इन दोनों दोनों में नहीं बनती

Image Source: bollywoodbubbletelly

ये दोनों अनुपमा में अनुपमा और वनराज का किरदार निभाए थे

Image Source: bollywoodbubbletelly