इस एक्ट्रेस ने कर दिया था राजा चौधरी का जीना हराम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-rajachaudhary

हम यहां पलक तिवारी की सौतेली मां श्वेता सूद की बात कर रहे हैं

Image Source: ABP NEWS

श्वेता सूद से राजा चौधरी ने 2015 में शादी रचाई थी

Image Source: insta-rajachaudhary

लेकिन राजा और श्वेता के बीच ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला

Image Source: insta-rajachaudhary

एक वक्त ऐसा भी आया कि श्वेता सूद ने राजा का जीना हराम कर दिया था

Image Source: insta-rajachaudhary

ईटाइम्स से बात करते हुए राजा ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद उनके बीच खटास आना शुरू हो गई थी

Image Source: insta-rajachaudhary

कुछ दिन बाद ही श्वेता ने मुझे तलाक के पेपर्स भिजवा दिए थे

Image Source: ABP NEWs

तलाक के बाद श्वेता ने इतना पैसा वसूला जिसे देने में राजा के हाथ पैर फूल गए

Image Source: insta-rajachaudhary

मारपीट के आरोप की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था

Image Source: insta-rajachaudhary

बता दें अपनी सौतेली मां श्वेता सूद से एक्ट्रेस पलक तिवारी एक बार भी नहीं मिली हैं

Image Source: insta-palaktiwarii