सुधांशु पांडे के बाद अनुपमा को मिला नया वनराज? सीरियल अनुपमा को लेकर एक बड़ा खुलासा हो गया है शो में वनराज के किरदार में नजर आने वाले सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने का फैसला लिया है मेकर्स इसके बाद से ही नए वनराज की तलाश में हैं टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार पंकित अब टीवी पर वनराज का रोल निभाएंगे रिपोर्ट के अनुसार पंकित ने लुक टेस्ट दे दिया है और मेकर्स को वो पसंद भी आए हैं एक्टर बहुत जल्द वनराज के रोल में टीवी पर देखेंगे पंकित ठक्कर ने कई शोज में काम किया है दिल मिल गए में डॉ अतुल के किरदार ने पंकित को घर घर पॉपुलर बनाया इसके अलावा वो कुमकुम, बहू हमारी रजनीकांत जैसे कई शो में काम कर चुके हैं