अनुपमा सीरियल के इन किरदारों ने शो को रातों–रात कह दिया था अलविदा

पारस कलनावत ने सीरियल में अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभाया था

पारस के शो छोड़ने के बाद सागर पारेख ने उनकी जगह ली लेकिन बाद में एक्टर ने भी सीरियल को गुडबाय कह दिया

अनुपमा की जेठानी बरखा यानी अश्लेषा सावंत ने भी ये सीरियल छोड़ दिया है

रोमिल के किरदार में विराज कपूर को भी काफी पसंद किया गया लेकिन अब एक्टर शो से गायब हैं

मुस्कान बामने सीरियल में पाखी के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस ने लीप के सीक्वेंस के बाद शो छोड़ दिया

अधिक मेहता ने शो में अनुपमा के दामाद अधिक का ही किरदार निभाया था, किसी वजह से एक्टर ने शो छोड़ दिया

अनेरी वजानी ने अनुज कपाड़िया की बहन मालविका का किरदार निभाया इसके बाद शो को बीच में ही अलविदा कह दिया

रूपाली गांगुली सीरियल में लीड कैरेक्टर अनुपमा का रोल निभा रही हैं

एक्ट्रेस की राजनीति में एंट्री से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शो को अलविदा कह देंगी, लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है