एक्ट्रेस को मिली धर्म बदलने की सलाह, बोली- बम फोड़ दूंगी और सनातन सिखा दूंगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

पवित्रा पुनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं

Image Source: @pavitrapunia_

एक यूजर ने पवित्रा को एजाज खान से पैचअप करने और इस्लाम अपनाने के लिए कहा

Image Source: @pavitrapunia_

यूजर ने लिखा- बहन पवित्रा, मेरी सलाह है कि आप शैतानी मूर्ति पूजा करना बंद कर दें

Image Source: @pavitrapunia_

ये सुनकर बहुत दुख हुआ कि आपने हमारे भाई एजाज से शादी नहीं की

Image Source: @pavitrapunia_

देखिए जब तक आप धर्म परिवर्तन नहीं करतीं, तब तक वह आपसे शादी नहीं कर सकता, यह इस्लाम के नियम हैं

Image Source: @pavitrapunia_

यूजर ने आगे लिखा, 'हर कोई जानता है कि यहां तक ​​कि बॉलीवुड सेलेब्स भी जानते हैं कि इस्लाम सत्य है

Image Source: @pavitrapunia_

ये बात पवित्रा को रास नहीं आई है, जिसके बाद पवित्रा ने नेटिजन को खूब लताड़ लगाई

Image Source: @pavitrapunia_

उन्होंने लिखा 'बम पिछवाड़े में ही फोड़ूंगी तेरे बेटा, सिखा मत वरना सनातन धर्म क्या है

Image Source: @pavitrapunia_

अच्छे से समझने के लिए बहुत समय है मेरे पास

Image Source: @pavitrapunia_