इंटीमेट सीन और बिकिनी से इस एक्ट्रेस को है ऐतराज, छोड़ी वेब सीरीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @pavitrapunia_

बिग बॉस में नजर आ चुकी पवित्रा पुनिया कई शोज को रिजेक्ट कर चुकी हैं

Image Source: @pavitrapunia_

पवित्रा बताती हैं कि वो खुद को एक्सपोज करने और कुछ खास तरह के आउटफिट पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं

Image Source: @pavitrapunia_

एक्ट्रेस ने कहा कि दो साल पहले ही मैंने इतना अच्छा प्रोजेक्ट छोड़ा था

Image Source: @pavitrapunia_

क्योंकि उनका रिक्वायरमेंट था कि सिर्फ लॉन्जरीज में और आखिर में वो अपने सारे कपड़े उतार रही है

Image Source: @pavitrapunia_

साथ ही मिरर के सामने खड़ी होकर देख रही है

Image Source: @pavitrapunia_

फिर अचानक उन्होंने कुछ इंटीमेट सीन भी जोड़ दिए

Image Source: @pavitrapunia_

फिर मैं बोली नहीं होग, पवित्रा कहती हैं क्या आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हो

Image Source: @pavitrapunia_

पवित्रा ने कहा कि जिस चीज की जरूरत नहीं है वो मैं क्यों करूं

Image Source: @pavitrapunia_

पवित्रा स्क्रीन पर बिकिनी पहनने से भी परहेज करती हैं

Image Source: @pavitrapunia_