शादीशुदा होकर भी इस हसीना का था 7 साल छोटे लड़के से चक्कर पवित्रा पुनिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं रिपोर्ट कि मानें तो पवित्रा ने बिजनेसमैन सुमित माहेश्वरी संग शादी की थी सुमित ने दावा भी किया था कि पवित्रा ने उन्हें एक बार नहीं चार बार धोखा दिया था पवित्रा ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा, हालांकि हिंट दिया कि उनकी सगाई हुई थी सुमित के साथ-साथ पवित्रा ने पारस छाबड़ा को भी डेट किया था पारस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पहले पता नहीं था कि पवित्रा शादीशुदा हैं पारस ने कहा कि जब हम रिश्ते में थे तभी पवित्रा ने सुमित की पत्नी होने की बात कबूली थी पारस के अनुसार सुमित का उनके पास मैसेज आया था, फिर उन्होंने पवित्रा से इस बारे में पूछा उस दौरान पवित्रा ने हामी भरी थी