15 साल बड़े एक्टर संग किसिंग सीन दे पॉपुलर हुई थी एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ektarkapoor

एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' को आज भी लोग याद करते हैं

Image Source: bollywoodbubble

इस सीरियल में एक्टर्स के बीच किसिंग सीन हुआ था

Image Source: bhagva_rang_hindu

इस सीरियल में राम कपूर और प्राची देसाई ने लीड रोल प्ले किया था

Image Source: iamramkapoor

प्राची ने अपने करियर की शुरुआत ही कसम से सीरियल से की थी

Image Source: prachidesai

एकता ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- जब प्राची से किसिंग सीन करने के लिए कहा गया उन्होंने मना कर दिया

Image Source: ektarkapoor

क्योंकि वो उस समय सिर्फ 17 साल की थीं और राम कपूर यानी मिस्टर वालिया से उम्र में काफी छोटी थीं

Image Source: iamramkapoor

प्राची के मना करने के बाद शेडो टेक्नोलॉजी की मदद से इस वीडियो को शूट किया गया

Image Source: iamramkapoor/prachidesai

फिर एकता लिखती हैं कि भले ही प्राची ने पहली बार सीन करने से मना कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने रोमांटिक सीन किए

Image Source: iamramkapoor/prachidesai

इस 3 मिनट के सीन को शूट करने में उन्हें तीन दिन का टाइम लगा था

Image Source: iamramkapoor/prachidesai