छोटे पर्दे पर एक बार फिर धांसू कमबैक करने के लिए तैयार हैं ये सेलेब्स प्रणाली जल्द ही सीरियल दुर्गा में दिखाई देंगी जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं आशय मिश्रा सीरियल दुर्गा में प्रणाली राठौड़ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे नील भट्ट सीरियल मेघा बरसे में नजर आएंगे नेहा राणा मेघा बरसे में नजर आएंगी, जिसमें वह नील भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी आयशा सिंह नए शो के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं विक्रम सिंह चौहान आयशा सिंह के साथ क्रॉकरो एंड शायका में नजर आ सकते हैं मुदित नायरका नाम काव्या एक जज्बा एक जुनून से जुड़ गया है अदा खान नागिन में अपना जलवा दिखा चुकी हैं खबर है कि अदा खान अनुपमा में एंट्री ले सकती हैं