'अनुपमा' के सेट पर हुई क्रू मेंबर की मौत पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rajan.shahi.543

टीवी के नंबर वन शो अनुपमा के सेट पर 14 नवंबर को एक दुर्घटना घटी

Image Source: @rupaliganguly

शो के एक क्रू मेंबर की बिजली का झटका खाने से मौत हो गई

Image Source: @rajan.shahi.543

जिसको लेकर प्रोडक्शन हाउस ने अब चुप्पी तोड़ी है

Image Source: @rajan.shahi.543

जारी किए गए प्रेस रिलीज के मुताबिक मृतक का नाम अजित कुमार है

Image Source: @rajan.shahi.543

नोट में लिखा गया है कि अजित कुमार ने हादसे के दौरान पैरों पर कुछ नहीं पहना था

Image Source: hotstar

जिसके कारण उनके बिजली का शॉक लगा और हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई

Image Source: hotstar

शो के DOP का कहना है कि अजित कुमार की मौत एक ह्यूमन एरर है

Image Source: hotstar

प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि अजित कुमार की फैमिली को पटना से तुरंत मुंबई बुलाया गया

Image Source: hotstar

उन्होंने आश्वासन दिया है कि मृतक के सारे हॉस्पिटल बिल्स भी क्लियर कर दिए गए हैं

Image Source: hotstar

आगे उन्होंने कहा कि अजित कुमार की मृत्यु से उन्हें खेद हैं

Image Source: hotstar

प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ कोई भी झूठी खबर फैलाने पर उन्होंने लीगल एक्शन की धमकी दी है

Image Source: hotstar