ये दो कंटेस्टेंट कर सकते हैं बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

बिग बॉस 18 को अपने 7 टॉप फाइनलिस्ट मिल गए है

Image Source: social media

इनमें से कोई एक बिग बॉस 18 का विनर बन सकता है

Image Source: viviandsena

रजत दलाल और चुम दरांग को भी लोग खूब सपोर्ट कर रहे हैं

Image Source: chum_darang

दोनों के नाम फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं

Image Source: chum_darang

दोनों सभी घरवालों को टास्क के दौरान पीछे छोड़ देते थे

Image Source: rajat_9629

उनका गेम और घर के सदस्यों के साथ रिश्ता भी काफी अच्छा है

Image Source: officialjiocinema/Insta

घर में विवियन और करणवीर की लड़ाई से इन दोनों को काफी फायदा हो रहा है

Image Source: officialjiocinema/Insta

इस बात का हिंट तो सलमान खान ने भी दिया था कि आप लोगों की लड़ाई के चक्कर कहीं रजत ट्रॉफी न ले जाएं

Image Source: beingsalmankhan

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुम और रजत को लोगों से खूब सपोर्ट मिल रहा है

Image Source: officialjiocinema/Insta

इस बात का अंदाज करणवीर और विवियन को बिल्कुल भी नहीं है और वो काफी ओवरकॉन्फिडेंट है

Image Source: karanveermehra/Insta