36 सालों में इतना बदल गए रामायण के ये किरदार रामायण शो ने दर्शकों के दिल और दिमाग में एक खास छाप छोड़ी है रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार एक्टर अरुण गोविल ने निभाया था रामायण में सीता का किरदार एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने निभाया है सुनील लहरी ने शो में श्रीराम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था सुनील आज भी काफी हैंडसम और फिट हैं रामायण में रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था रामायण में उर्मिला का रोल एक्ट्रेस अंजलि ने निभाया था स्वप्निल जोशी ने रामायण में राम के बेटे कुश का किरदार निभाया था स्वप्निल कई अन्य टीवी शोज और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं