राम कपूर ने घटाया 42 किलो वजन, बताया कैसा कर रहे महसूस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamramkapoor

टीवी एक्टर राम कपूर इन दिनों चर्चा में बनने हुए है

Image Source: iamramkapoor

आप ये सोच रहे होगे कि उनकी कोई नई मूवी या सीरियल आ रही होगी नहीं दअरसल उहोंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है

Image Source: iamramkapoor

हाल ही में 51 साल के राम कपूर ने 42 किलो वजन घटाके सबको शौक कर दिया है

Image Source: iamramkapoor

लेकिन उनका कहना है कि उहोंने करियर के लिए ट्रांसफॉर्मेशन नहीं की बल्कि अपने हेल्थ के लिए किया है. अब मुझे 25 की उम्र जैसा महसूस हो रहा है

Image Source: iamramkapoor

उहोंने ने बताया कि मेरा सिर्फ 20 कदम चलने के बाद सांस फूलने लगती थी तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं इस तरह नहीं चल सकता

Image Source: iamramkapoor

राम कहते हैं, मानो या न मानो, मैंने इसे पुराने तरीके से किया, अपनी मानसिकता, लाइफस्टाइल और आदतों को बदलकर, बिना किसी सर्जरी के

Image Source: iamramkapoor

इस उम्र में वजन कम करना आसान काम नहीं है और मेरा परिवार जानता है कि मैंने ये कैसे किया

Image Source: iamramkapoor

राम कपूर ने 16:8 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाई, जिससे उनका वेट लॉस तेजी से हुआ

Image Source: iamramkapoor

उन्होंने कहा कि मेरे फैंस मुझे उस वक्त भी प्यार करते थे जब मैं ओवरवेट था

Image Source: iamramkapoor