कभी 140 किलो के राम कपूर की फूलती थी सांसे, ऐसे घटाया वजन राम कपूर अचानक अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं गोलू से दिखने वाले राम कपूर ने 51 साल की उम्र में 55 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया है सिर्फ 18 महीने में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके स्लिम और फिट हो गए हैं अब पहली बार राम कपूर ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की है राम ने बताया कि उन्होंने करियर की वजह से वेट लॉस का फैसला नहीं किया र्शकों ने मुझे मेरे एक्स्ट्रा वेट के साथ भी मुझे उतना ही प्यार दिया, जिसके लिए मैं अपने दर्शकों का बेहद शुक्रगुजार हूं मैं बहुत अनहेल्दी फील करता था और उस समय छोटे-मोटे काम करना भी मुझे मुश्किल काम लगता था, सांसे फूलती थी लेकिन वजन कम करने के लिए मैंने सर्जरी या कोई प्रोसीजर नहीं करवाया, न ही कोई वेट लॉस ड्रग लिया बल्कि हेल्दी खाना और एक्सरसाइज सहित 'पुराने जमाने के तरीके' को चुना, मैंने खुद ही खुद को मोटिवेट किया