ऑन-स्क्रीन सीता बनी एक्ट्रेस का खुलासा, काम के बहाने प्रोड्यूसर ने की ये गंदी हरकत राम सिया के लव कुश से शिव्या को काफी फेम हासिल हुआ है करियर की शुरुआत शिव्या ने हमसफर्स सीरियल से की थी हालांकि उस सीरियल को बंद कर दिया गया और शिव्या को फिर काम नहीं मिला एक इंटरव्यू में शिव्या ने उस टाइम को अपनी लाइफ का सबसे मुश्किल समय बताया है उन्होंने कहा कि कई बार काम के लिए उन्हें यौन संबंध बनाने को कहा जाता है ऐसे ही एक बार सांताक्रूज से उन्हें ऑडिशन के लिए कॉल आया ऑडिशन देने उनको एक काफी छोटे कमरे में बुलाया गया शिव्या ने बताया कि कमरे में प्रोड्यूसर बैठा था जिसने उनके सामने अपनी डिमांड रखी प्रोड्यूसर ने कहा कि अगर एड में उनको काम करना है तो उनके साथ कॉम्प्रोमाइज करना होगा ये सुनकर शिव्या ने प्रोड्यूसर को खरी खोटी सुनाई और वहां से आ गईं बाद में उन्हें पता चला कि वो कोई प्रोड्यूसर नहीं था बल्कि एक फेक आदमी था