रामायण में राम की भूमिका निभाकर गुरमीत चौधरी ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी एक वक्त ऐसा भी था जब गुरमीत को गुजारा करने के लिए उन्हें छोटी-मोटी नौकरी करनी पड़ी थीं गुरमीत चौधरी एक वक्त पर मुंबई के कोलाबा स्थित स्टोर में चौकीदार की नौकरी करते थे हालांकि, किसी भी परिस्थिति में गुरमीत ने हिम्मत नहीं हारी रामायण के बाद तीन साल तक गुरमीत के पास कोई काम नहीं था साल 2011 में गुरमीत को बड़ा ब्रेक मिला उन्होंने टीवी सीरियल गीत में लीड रोल मिला था इसके बाद गुरमीत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा इसके बाद गुरमीत ने एनडीटीवी के शो रामायण के लिए ऑडिशन दिया इस शो में गुमरमीत का सिलेक्शन हो गया इसके बाद गुरमीत घर-घर में मशहूर हो गए