कभी इस एक्टर की सलमान ने उड़ाई थी धज्जियां, अब अनुपमा से करेगा कमबैक! अरहान खान ने लंबे समय तक रश्मि देसाई को डेट किया था बिग बॉस के दौरान अरहान की शादीशुदा जिंदगी और बच्चे होने की बात रश्मि को पता लगी सलमान खान ने नेशनल टीवी पर अरहान खान की पोल खोली थी बताया जा रहा है कि अब अरहान खान अब कमबैक के लिए तैयार हैं कहा जा रहा है कि जल्द ही अरहान खान की एंट्री अनुपमा में होने वाली है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरहान खान नेगेटिव रोल में नजर आएंगे वो अनुज और अनुपमा की जिंदगी में नए ट्विस्ट और टर्न्स के लेकर आएंगे फिलहाल ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है अरहान खान और राजन शाही ने इस बारे में आधिकारिक तौर से टिप्पणी नहीं की है