4 साल तक चली थी इस एक्ट्रेस की शादी, इस वजह से खत्म हुआ था रिश्ता रश्मि देसाई टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं रश्मि को टीवी शो उतरन से फेम मिला था इस शो ने फेम, पैसे के साथ उन्हें जीवनसाथी भी दिया था रश्मि को को-स्टार नंदीश संधू से प्यार हो गया था दोनों शो के दौरान ही रिलेशनशिप में थे और डेट करने के बाद शादी कर ली मगर ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई, 4 साल में ही दोनों अलग हो गए थे रश्मि और नंदीश दोनों ने ही तलाक के बाद एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए थे रश्मि ने शादी टूटने का कारण नंदीश की कई लड़कियों से दोस्ती बताई थी उन्होंने नंदीश पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे