रश्मि देसाई प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

रश्मि काफी वक्त से छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन किसी ना किसी इवेंट में स्पॉट की जाती हैं

हाल ही में रश्मि को उनकी फ्रेंड आरती सिंह के संगीत में स्पॉट किया गया

लेकिन इस दौरान उनको देख लोगों ने बॉडीशेम करना शुरू कर दिया

एक यूजर ने कहा कि इतनी मोटी हो गई हो, खुद का वजन संभाल लो, लहंगा क्या ही संभालोगी

अब रश्मि ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है

रश्मि ने कहा कि मेरे लिए उस वक्त मेरी अपीयरेंस से ज्यादा आरती का फंक्शन जरूरी था

रश्मि ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से मैं बीमार चल रही हूं, लेकिन लोगों को आपकी मुश्किल का एहसास नहीं होता

रश्मि ने कहा कि हर वक्त मैं जवान नहीं दिख सकती, इंडस्ट्री में रहने के लिए डेडिकेशन चाहिए

रश्मि ने ये भी कहा कि हर वक्त मैं 21 या 22 साल की नहीं दिख सकती