नागिन के रोल में इन हसीनाओं का अंदाज फैंस को नहीं आया पसंद नागिन 5 में सुरभि चंदना ने लीड रोल निभाया ये सीजन लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया सुरभि कई बार ट्रोल हुई थीं नागिन के चौथे सीजन में निया शर्मा ने लीड रोल निभाया था निया शर्मा अपने लुक की वजह ट्रोल हुई थीं कृष्णा मुखर्जी वाला सीजन चंद दिनों में ही बंद हो गया था नागिन बनीं महक चहल की एक्टिंग देख लोग भड़क गए थे नागिन 4 में जैस्मिन भसीन अपनी एक्टिंग के लिए ट्रोल होने लगी थीं इस लिस्ट में रश्मि देशाई का नाम भी शामिल है फैंस ने उन्हें भी नकार दिया था नागिन का हिस्सा रही पवित्र पुनिया का काम फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था