कभी टीवी पर इस एक्ट्रेस का चलता था सिक्का, कई बार हुआ शोषण हम बात कर रहे हैं रतन राजपूत की जो लाली नाम से काफी पॉपुलर हुईं रतन राजपूत ने अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो रावण और राधा की बेटियां टीवी शोज में काम किया था लाली नाम से प्रसिद्ध रतन राजपूत ने अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो से काफी शोहरत हासिल की थी रतन राजपूत ने महाभारत में संतोषी मां का रोल भी अदा किया था साथ ही ये बिग बॉस 7 में भी नजर आई थीं आज की बात करें तो यह एक्टर्स मुंबई छोड़कर अपने गांव वापस चली गई हैं और वहीं से ब्लागिंग करती हैं और ब्लॉगिंग के जरिए अपने साथ हुए हादसों को अक्सर बताती रहती हैं रतन राजपूत ने पिछले साल आज तक को दिए इंटरव्यू में अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया उन्होंने बताया कि मैं मुंबई के ओशिवारा होटल में ऑडिशन देने गई वहां भी मेरे साथ शोषण करने का प्रयास किया गया उन्होंने कहा कि मेरी कोलड्रिंक में कुछ मिलाया गया था लेकिन मैं वहां से भाग निकली