हिंदू मां- मुस्लिम पिता की बेटी है ये Tv एक्ट्रेस, इस धर्म को करती है फॉलो रीम शेख टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं रीम शेख की मां का नाम शीतल शेख है जो हिंदू हैं रीम शेख के पिता का नाम समीर शेख है जो मुस्लिम हैं रीम शेख का जन्म 8 सितंबर 2002 में गणेश विसर्जन के दिन हुआ था हाल ही में एक इंटरव्यू में रीम शेख ने कहा कि उनके घर में ईद से ज्यादा धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है रीम शेख कहती हैं कि उनके माता-पिता ने कभी धर्म को लेकर दवाब नहीं बनाया रीम शेख ने कहती हैं कि उनकी दादी हॉल में नमाज पढ़ती थीं, उसी दौरान उनकी मां घर में पूजा करती थीं रीम कहती हैं मुझे नमाज पढ़ना है वो मेरे दिल में आया, किसी ने दवाब नहीं बनाया मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, रमजान के वक्त सुबह सहरी के दौरान मां खाना बनाती हैं