ऋतुराज सिंह ने टीवी फिल्म इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वंस से डेब्यू किया था ऋतुराज ने टीवी शो कुटुंब के 250 एपिसोड में काम किया है ऋतुराज ने टीवी सीरियल कहानी घर घर की में संजय दोषी का किरदार निभाया था हिटलर दीदी में ऋतुराज इंदर शर्मा के रोल में थे टीवी शो बेइंतहा में ऋतुराज की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया टीवी शो मेरी आवाज ही पहचान है में भी ऋतुराज नजर आए थे उन्होंने दीया और बाती हम में भी काम किया है ऋतुराज सिंह ने पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम किया है उन्हें टीवी शो सतरंगी ससुराल से भी काफी वाह वाही मिली थी पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में ऋतुराज के किरदार का नाम यशपाल सर था