'खबरदार जो मेरा नाम घसीटा', चहल संग डेटिंग रूमर्स पर भड़कीं आरजे महवश

Published by: दरख्शां मुमताज़
Image Source: The Wedding Story

सोशल मीडिया पर धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहें छाई हुई हैं

Image Source: Dhanashree Instagram

ऐसे में कपल का सीधे तौर पर कोई बयान ना आना इन खबरों को तूल दे रहा है

Image Source: The Wedding Story

इस बीच युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है

Image Source: Dhanashree Instagram

चहल को महवश संग क्रिसमस लंच एंजॉय करते देखा गया था

Image Source: RJ Mahvash Instagram

इसके बाद से ही चहल और महवश के डेटिंग की अफवाहें सामने आने लगी थीं

Image Source: RJ Mahvash Instagram

अब आरजे महवश ने चहल को डेट करने की खबरों पर रिएक्ट किया है

Image Source: RJ Mahvash Instagram

महवश ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है और खबरों पर भड़कती दिखाई दी हैं

Image Source: RJ Mahvash Instagram

पोस्ट में महवश ने लिखा कि कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर घूम रही हैं

Image Source: RJ Mahvash Instagram

महवश ने आगे लिखा कि ये देखना फनी है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं

Image Source: RJ Mahvash Instagram

आरजे ने कहा कि वे 2-3 दिन से सब्र कर रही हैं लेकिन अब वे ऐसा नहीं करेंगी.

Image Source: RJ Mahvash Instagram

महवश ने लिखा कि वे किसी पीआर टीम को दूसरों की इमेज छिपाने के लिए अपना नाम नहीं घसीटने देंगी

Image Source: RJ Mahvash Instagram