इस रिएलिटी शो में एंट्री मारेंगे एल्विश यादव

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: elvish_yadav/Instagram

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव लाफ्ट शेफ के दूसरे सीजन में नजर आ सकते हैं

Image Source: elvish_yadav/Instagram

उनके साथ साथ रुबीना दिलैक भी इस शो का हिस्सा बन सकती है

Image Source: rubinadilaik/Instagram/Instagram

शो में अभिषेक कुमार और अब्दु रोजिक को भी लाने के चर्चे तेज हो रहे है

बता दे ये चारो स्टार बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं

Image Source: rubinadilaik/Instagram

इन चारो की शो के प्रोडक्शन से बात चल रही हैं उसी के बाद ये शो को साइन करेंगे

Image Source: elvish_yadav/Instagram

इन चारो के नाम कन्फर्म होते ही शो को एक बड़ी जीत मिल सकती है

Image Source: abdul /Instagram

शो में मल्लिका सहरावत की भी एंट्री हो सकती है

Image Source: mallikasherawat/Instagram

इस शो की शूटिंग नए साल से शुरु होने कि संभावना जताई जा रही हैं

Image Source: IMDB

अब ये भी कंफर्म नहीं हुआ की लाफट शेफ के सीजन 2 में  पुराने कंटेस्टेंट नजर आएंगे कि नहीं

Image Source: imdb