रुबीना दिलैक इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

रुबीना ने 27 नवंबर 2023 के दिन ट्विन्स को जन्म दिया था

अब रुबीना वापस से अपने फिगर में लौट आई हैं

रुबीना ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने कितना वेट लूट किया है और कितने दिनों में

रुबीना ने 55 दिनों में 11 किलो वेट लूज किया है

व्लॉग में रुबीना ने सीक्रेट इंस्पिरेशन का भी खुलासा किया है

रुबीना ने अपनी एक पुरानी ड्रेस को अपना इंस्पिरेशन बनाया था

रुबीना बच्चों के जन्म के बाद फिर से काम पर दोबारा लौटना चाहती थीं

रुबीना ने तय किया था कि उन्हें तीन महीने के अंदर-अंदर इस ड्रेस में फिट आना है

रुबीना ने खूब मेहनत की और खुद को उस ड्रेस की फिटिंग का बनाया