रुबीना दिलैक इन दिनों मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच एक्ट्रेस का थ्रोबैक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रुबीना आज अपने करियर में जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था रुबीना जब अपना पहला शॉट दे रही थीं, उस दौरान उन्होंने 17 रीटेक दिए थे डायरेक्टर इससे काफी गुस्सा हो गए थे और उन्हें गाली देने लगे थे डायरेक्टर ने कहा- ये सेब की पेटी कहां से ले आए, इसे वापस भेजो लुक टेस्ट के दौरान भी डायरेक्टर्स उनकी बेइज्जती करते थे रुबीना को सलाह मिलती कि लीड रोल उन पर सूट नहीं करेगा रुबीना को कहा जाता था कि उन पर नेगेटिव रोल सूट करेगा 2011 में एक प्रोड्यूसर ने रुबीना पर 16 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था