रुबीना दिलैक की दो नहीं तीन बेटियां हैं? रुबीना दिलैक टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं एक्ट्रेस नवंबर 2023 में जुड़वां बेटियों की मां बनी थीं अब हाल ही में अपने पॉडकास्ट किसी ने बताया नहीं में रुबीना ने चौंकाने वाला खुलासा किया है एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह जुड़वा बच्चों की मां नहीं हैं, बल्कि उनके तीन बच्चे हैं एक्ट्रेस ने ना सिर्फ ये चौंकाने वाला दावा किया बल्कि अपनी तीसरी बेटी का चेहरा भी दिखाया अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रुबीना को तीसरी बेटी कब हुई रुबीना की ये तीसरी बेटी कोई और नहीं बल्कि उनकी बहन रोहिणी दिलैक की बेटी वेदा हैं शो में दिलैक सिस्टर्स ने मदरहुड के कई पहलुओं और अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की वहीं पॉडकास्ट के एंड में रूबीना अपनी तीसरी बेटी वेदा के साथ खेलती नजर आईं