छोटी बहू से रुबीना दिलैक ने घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की

फिलहाल रुबीना मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं

इन दिनों रुबीना अपने वेट लॉस जर्नी को लेकर चर्चा में है

इसी बीच खबर आ रही है कि रुबीना ने टीवी इंडस्ट्री को क्विट कर दिया है

अब इस पर रुबीना ने अपना रिएक्शन दिया है

रुबीना ने कहा कि टीवी मेरे लिए ब्रेड और बटर है

रुबीना ने कहा कि अपने करियर की शुरुआत मैंने टीवी से की थी

ऐसे में मैं कभी भी टीवी नहीं छोड़ सकती, हालांकि सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं रहना चाहती

रुबीना ने कहा अपने टैलेंट को एक्सप्लोर करने के लिए मैं और भी मीडियम्स ट्राय करना चाहती हूं

रुबीना ने कहा कि मेरे लिए सब बराबर है, और वो माध्यम कोई भी हो सकता है