रूपल पटेल ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है

रूपल पटेल ने साथ निभाना साथिया में कोकिलाबेन का किरदार निभाया

कोकिला बेन का रोल प्ले करके एक्ट्रेस रूपल पटेल खूब पॉपुलर हुईं

रूपल पटेल अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं

रूपल पटेल ने बताया 10 साल मैंने टीवी से ब्रेक लिया

रूपल पटेल ने कहा मैंने पूरा ध्यान बेटे पर दिया

इस बीच लोगों ने मुझे
काफी ताने दिए


कितनों ने तो ये तक कहा कि तुमने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की एक सीट खराब कर दी

रूपल पटेल ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी है

रूपल पटेल ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ITA अवॉर्ड भी जीता है