अनुपमा में अनुज के सामने श्रुति का कच्चा-चिट्ठा खुल जाएगा

अनुज को पता चल जाएगा कि श्रुति ने अनुपमा का करियर बर्बाद किया

श्रुति ने ही मिस स्मिथ को भड़काया और अनुपमा के रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया

अनुज सरेआम श्रुति को फटकार लगाएगा और उससे अपनी सगाई भी तोड़ देगा

श्रुति अनुपमा को फंसाने के लिए उसके और अनुज के प्यार का तमाशा बनाएगी

बारिश में खड़ी अनुपमा के लिए अनुज छाता लेकर आएगा

शो में देखने मिलेगा कि अनुज अनुपमा से अपने प्यार को लेकर सवाल करेगा

वह कहेगा दुनिया से लड़कर हम यहां पहुंचे हैं, मैं जानता हूं कि तुम मुझसे प्यार करती हो

ये देखना दिलचस्प होगा कि मान एक हो पाते हैं या नहीं

टीटू और डिंपी की शादी में भयंकर तमाशा शाह हाउस में देखनें को मिलेगा